कांग्रेस की पहली लिस्ट पर गहलोत का बड़ा बयान
कांग्रेस की पहली लिस्ट को फाइनल करने के लिए सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए हैं। टिकट पर सीएम गहलोत बड़ा बयान आया है। ्रराजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करने के अंतिम चरण में है। नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की कवायद में जुटी राजस्थान कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को दिल्ली में हो रही है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच चुके हैं। गहलोत ने बताया, बहुत लंबे समय के बाद स्क्रीनिंग कमेटी को जि़लों में जाकर फीडबैक लेने को कहा गया। टिकट सर्वे और फीडबैक के आधार पर दी जाएंगी। सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है, लोगों को हमसे कोई शिकायत नहीं है। अगर किसी विधायक के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो फीडबैक और सर्वे के आधार पर ही टिकट दी जाएगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और समिति के अन्य सदस्य जिनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, स्पीकर सीपी जोशी भी दिल्ली पहुंच गए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सांसद गौरव गोगोई की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। राजस्थान में इस वक्त हर व्यक्ति की नजर कांग्रेस की पहली लिस्ट पर है। ऐसा दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस, भाजपा की लिस्ट के बाद अपनी पहली लिस्ट नवरात्र को जारी कर देगी। रविवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। लिस्ट का इंतजार बढ़ रहा है।