भक्ति में शक्ति : बाबा भैरुनाथ मंदिर का बनाया स्वरूप…देखें वीडियो
बीकानेर। कहते हैं भक्ति में जो शक्ति वो किसी में नहीं। भक्ति का ऐसा ही एक उदाहरण बीकानेर में ठठेरा मोहल्ला निवासी एडवोकेट केदारनाथ सोनी ने दिया।
एडवोकेट केदारनाथ सोनी बाबा भैरुनाथ के अनन्य भक्त हैं। भैरुनाथ के प्रति गहरी आस्था का परिणाम है कि वे पेशे से वकील होने के बावजूद कला के क्षेत्र में विशेष स्थान रखते हैं। हाल ही में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कोडमदेसर भैरुनाथ बाबा के मंदिर का प्रोजेक्ट बनाया और श्रेष्ठ कला का परिचय दिया। बाबा के मंदिर का गत्ते से बनाए गए स्वरूप को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। गत्ते पर रंगों की बेहतरीन कलाकारी में एडवोकेट केदारनाथ सोनी के पुत्र गिरधर सोनी ने भी पूरा सहयोग किया। मंदिर के इस स्वरूप को बनाने में लगभग 5 दिन की मेहनत लगी है और फिर रंग सूख जाने के बाद इसे पूजाघर में रखा गया था।
पूजाघर में रखे इस मंदिर प्रोजेक्ट को गिरधर सोनी के मित्र सुशील माली ने देखा और उसे अपने घर ले जाने की बात कही। सुशील माली की इच्छा को पूूरा करते हुए कोडमदेसर मेले के दिन एडवोकेट केदारनाथ सोनी द्वारा उसे यह उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। एडवोकेट सोनी के पिता स्व. चाँदमलजी सोनी घाट (स्वर्ण घड़ाई) का कार्य करते थे। गौरतलब है कि सावन माह में महादेव शिवलिंग के विशिष्ट रूप से शृंगार करना तथा जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की झांकी सजाने सहित अनेक धार्मिक कार्यों में सोनी परिवार भक्तिभाव से शामिल रहता है।