भूकंप के बैक-टू-बैक झटकों से कांपती रही धरती
नई दिल्ली।आज मंगलवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केन्द्र नेपाल का पहाड़ी क्षेत्र रहा, जिसका समय 2 बजकर 51 मिनट था और रिएक्टर स्कैल पर तीव्रता 6.2 रही। इसका केन्द्र जमीन से 5 किलोमीटर अंदर थी।
ये नेपाल पहाड़ी क्षेत्र बासकोट के पास रहा। इस भूकंप से अब तक किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, इससे लोग दहशत में आ गए। दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप दिल्ली में आया। इसके झटके उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान में भी महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका 2:25 क्करू महसूस हुआ, इसकी तीव्रता 4.6 थी। इसके बाद भूकंप 2 बजकर 51 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई।
जयपुर में पुलिस मुख्यालय, आमेर समेत कई जगहों पर लोगों ने भूकंप आने की सूचना दी। अजमेर रोड पर गीतांजली टावर में तो लोग बिल्डिंग से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। इसके अलावा भूकंप के झटके अलवर, भिवाड़ी, बहरोड़ समेत अन्य जगहों पर भी महसूस किए गए।