भाजपा नेता को आया हार्ट अटैक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या और बेचैनी की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया। शाहनवाज हुसैन फिलहाल गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि जब शाहनवाज हुसैन की जांच की गयी तो उनकी एक नस में ब्लॉकेज का पता चला, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। 54 वर्षीय बीजेपी नेता मुंबई दौरे पर आये है। शाहनवाज हुसैन आज जब मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार के बांद्रा स्थित आवास पर थे तो उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। जिसके बाद बीजेपी विधायक शेलार ही उन्हें लीलावती अस्पताल ले गए। जब अस्पताल के डॉक्टरों ने शाहनवाज का 2-डी इको किया तो स्थिति सामान्य थी, लेकिन ईसीजी नार्मल नहीं था।
