बाबा रामदेवजी का करें अभिषेक … मनोकामना होगी पूर्ण
पंडित गिरधारी पुरोहित सूरा के अनुसार आज भाद्रपद की दशमी के दिन बाबा रामदेवजी का दूध से अभिषेक करें और चूरमे प्रसाद का भोग लगाएं व नारियल चढ़ाए। ज्योत करें और हो सके जागरण जम्मा अथवा भजन-कीर्तन अवश्य करें। जिससे सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है।
25 सितम्बर 2023, सोमवार का पंचांग एवं मुहूर्त
संवत् 2080, शाके 1945, माह भाद्रपद
तिथि -दशमी एकादशी, पक्ष – शुक्ल, नक्षत्र- उत्तराषाढा, योग अंतिगड, करण- गर वणिज विष्टि भद्र, चंद्र राशि- मकर, सूर्य राशि कन्या
सूर्योदय 6:31, सूर्यास्त 6:31
राहुकाल : सुबह 7:58 से सुबह 9:28 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:04 से दोपहर 12:52 बजे तक
शुभ समय : दोपहर 3:29 से दोपहर 6:29 बजे तक