बाबा रामदेव दर्शन करने गया परिवार, पीछे घर से लाखों रुपए व जेवरात चोरी
बीकानेर। मेले-मगरियों के चलते शहर सुने हो चुके हैं और चोरों की गैंग एक्टिव हो चुकी है। रविवार को नयाशहर थाने में घर से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी का एक मामला दर्ज किया गया। करमीसर रोड, ओसिया माता मंदिर के पास निवासी नवीन शर्मा पुत्र बुलाकीदास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई घर के सभी सदस्य बाबा रामदेवजी यात्रा पर निकले हुए थे। पड़ौसियों द्वारा घर के ताले टूटे व दरवाजे खुले होने की सूचना प्राप्त होने पर वापस लौटकर देखा तो होश उड़ गए। घर में चार लाख रुपए नगदी, एक सोने की चेन, बेटे के सोने के कड़े, चैन, पायल, चांदी के कड़े, पांच जोड़ी पायल, तीन सोने की अंगुठियां, गले का सेट व अंगुठी आदि टैक्टर बेच कर रखे गए 3,40,000 रुपए चोरी हो गए।