विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका, एक दल ने छोड़ा संगठन
लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में अभी से शह और मात का खेल शुरू हो गया है। जून महीने से चल रही विपक्षी एकता को आज जोर का झटका लगा है। दरअसल, कर्नाटक की प्रमुख पार्टी और कांग्रेस की पूर्व सहयोगी जनता दल सेक्यूलर आज आधिकारिक तौर पर हृष्ठ्र में शामिल हो गई। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। इस बात की जानकारी भाजपा अध्यक्ष ने खुद पर दी।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार (22 सितंबर) को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की। यह मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर हुई। सूत्रों के मुताबिक तीनों नेताओं ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की।
भाजपा अध्यक्ष ने दी जानकारी- जेडीएस केएनडीए में शामिल होने की जानकारी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दीं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कर्नाटक के पूर्व ष्टरू और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से गृह मंत्री अमित शाह की मौजदूगी में मुलाकात की। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया है।