खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी
कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद के बीच एक और खालिस्तानी जिसका नाम सुखदूल सिंह सुक्खा था उसकी हत्या कर दी गई है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस आतंकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सुखदूल सिंह उफऱ् सुक्खा डुनेके कल रात कनाडा में गैंगवार में मारा गया। कनाडा में खालिस्तान आंदोलन में यह आतंकी काफी सक्रिय भूमिका निभा रहा था। इस खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा की हत्या कनाडा में ऐसे नाजुक वक्त पर हुई है, जब दोनों देश के बीच रिश्तों में सबसे बड़ी खटास आई है। बता दें कि जून महीने में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हुई हत्या के लिए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने देश की संसद में भारतीय एजेंट्स का हाथ बताया था।
खालिस्तानी आतंकी सुक्खा दुनेके वर्ष 2017 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भागा गया था। सुक्खा दुनेके उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था जिसे राष्ट्रीय जांच अभिकरण ने हाल ही में जारी किया गया था। कल रात इस आतंकी को अज्ञात हमलावरों ने करीब 20 गोलियां मार छलनी कर दी। जिस वजह से मौके पर ही इसकी मौत हो गई। इस मोस्ट वांटेड आतंकी का झुकाव खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ाने में ज्यादा हो गया था। जबकि पहले सुक्खा दुनेके ज्यादातर जबरन वसूली, डकैती, मारपीट और सुपारी किलिंग की वारदातों में शामिल रहा था।