मोदी का यह खास मंत्री जिसने लोकसभा में पेश किया महिला आरक्षण बिल
आज नई संसद भवन में विशेष सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल पेश किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बिल को कई मायनों में ऐतिहासिक बताया। इस बिल को पेश करने वाले कानून मंत्री मेघवाल पीएम के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। कानून मंत्री के तौर पर किरेन रिजीजू की जगह लेने वाले अर्जुनराम मेघवाल अपनी पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ते और राजस्थानी पगड़ी के साथ एक अलग ही पहचान रखते हैं। इस शीर्ष पद तक पहुंचने से कई दशक पहले मेघवाल ने अपने कैरियर की शुरुआत बीकानेर में एक टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में की थी। बीकानेर के किसमीदेसर में एक साधारण दलित परिवार में पैदा हुए अर्जुन मेघवाल के पिता पेशे से बुनकर रहे हैं।