शाकद्वीपीय कैरम प्रतियोगिता का आगाज 30 सितम्बर से, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 सितम्बर
बीकानेर। स्व. श्री गंगादास सेवग की पुण्य स्मृति में शाकद्वीपीय समाज के तत्वावधान में मारवाड़ी ग्रुप द्वारा कैरम प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि 30 सितम्बर 2023 से प्रतियोगिता का आगाज होगा। गोकुल सर्किल स्थित सेवगों की बगेची में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 सितंबर रहेगी। मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन सेवग ने बताया कि प्रतियोगिता सायं 7 बजे प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में इस बार फीमेल जूनियर ग्रुप (18 साल से कम बर्थ आफ्टर 31-08-2005), फीमेल सीनियर ग्रुप (18 साल से ऊपर बर्थ आफ्टर 1-09-2005), मेल सब जूनियर (16 साल से कम बर्थ आफ्टर 31-08-2007), मेल जूनियर ग्रुप (25 साल से कम बर्थ आफ्टर 31-08-1998) मेल सीनियर ग्रुप (25 से ऊपर बर्थ आफ्टर 1-09-1998) रहेगी। प्रतियोगिता से जुड़े विक्की शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए https://fs3.formsite.com/6D7Xo9/885q0mpt95/index लिंक पर क्लिक करें अथवा अधिक जानकारी के लिए 9460702240 पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्रतियोगिता की तैयारियों में दिलीप सेवग, गणेश शर्मा, पवन शर्मा व मोहित शर्मा जुटे हुए हैं।