जवान महेन्द्र गोदारा के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान
बीकानेर। सोमवार को पीबीएम ब्लड बैंक में महेन्द्र गोदारा, खोखराना के जन्मदिन पर मरुधरा ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जगदीशप्रसाद गौड़ और कांग्रेस नेता तोलाराम सियाग ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कानि मुखराम जाखड़ की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में 60 जनों ने पंजीकरण करवाया तथा 51 जनों ने रक्तदान किया। मरुधरा परिवार के घनश्याम ओझा सारस्वत ने बताया कि शिविर में पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. अरुण भारती, डॉ. कुलदीप मेहरा, जगदीश सारस्वत, डॉ. सोनम आल्हा, डॉ. मदीहा, डॉ. सीमा सैनी, गायत्री सारस्वत, कविता मारू, नेहा सोलंकी, राजेश गोदारा फौजी, मुकुंद ओझा आदि की शिविर में सहभागिता रही। इस दौरान महेन्द्र ढाका, संजू स्वामी, मनीष डूडी, रामचंद्र कस्वां, चंद्र गहलोत, सुरेन्द राठी, बाबूलाल सीवर, सीए ओमप्रकाश सियाग, कानि. ओमप्रकाश कड़वासरा, रविंद्र गोदारा, कृष्ण पारीक, रमेश रेवाड़, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे।