काली घटाओं के साथ बरसे मेघ, दिनभर मौसम में रही ठंडक
बीकानेर में 30 डिग्री गर्मी 7.8 मिमी बारिश
प्रदेश के लगभग 24 जिलों में बारिश, सभी में 34 से कम पारा
बीकानेर। पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। जाते-जाते मानसून कुछ राहत की बजाय आहत करता जा रहा है। फसलों को नुकसान तो पहुंच ही रहा है, किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। फिलहाल प्रदेश में बाबा रामदेव मेले के चलते रुणेचा धाम में विभिन्न स्थानों से लाखों पदयात्रियों की रेलमपेल रहती है। बारिश के कारण मार्ग पानी से भर चुके हैं और सेवा शिविरों की भी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त होने से पदयात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में हल्की ठंडक से गर्मी से जरूर राहत मिल रही है।
बीकानेर की बात करें तो रविवार से लेकर सोमवार रात तक बूंदाबांदी जारी है। सोमवार को शाम ढलने के बाद जबरदस्त काली घटाएं छाई और अनेक स्थानों पर वर्षा के समाचार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को परिसंचरण तंत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढऩे से बाड़मेर, जालौर व जैसलमेर के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा शेष भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। 20 सितंबर से राज्य में भारी बारिश का दौर से समाप्त होने की संभावना है।