बीकानेर रेल लाइन से जुड़ी बड़ी खबर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास लाए रंग
4.62 करोड़ की लागत से 185 किमी अनूपगढ़-बीकानेर नई रेलवे लाइन का मार्ग प्रशस्त
बीकानेर। केन्द्रीय विधि एवं न्याय अर्जुनराम मेघवाल ने बताया की अनूपगढ़ व खाजूवाला विधानसभा की चिरप्रतिक्षित मांग अनूपगढ़ से बीकानेर नई रेलवे लाईन को पूरा करने की दिशा में रेल मंत्रालय ने 4.62 करोड़ की लागत से 185 किमी लम्बी रेलवे लाईन हेतु फाईनल लोकेशन सर्वे हेतु अनुमति दी है।
क्षेत्रवासियों की लंबे समय से इस रेलवे लाइन के लिए मांग रही है। रेल मंत्रालय द्वारा जून 2022 में 75 लाख रू. की लागत से प्रिलिमनरी इंजीनियरिंग कम ट्रेफिक सर्वे करवाया गया जिसका सकारात्मक परिणाम आने के बाद अब 4 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपए की लागत से फाईनल लोकेशन सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे को स्वीकृति मिलने पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल राज्य मंत्री दानवे के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस नई रेलवे लाइन के बनने से संसदीय क्षेत्र बीकानेर के अनूपगढ़, घडसाना, रावला, छतरगढ़, खाजूवाला आदि क्षेत्रों में आवागमन की सुविधाएं बढऩे के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।