हाथों से एटीएम मशीन तोडऩे की कोशिश, अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
पंजाब नेशनल बैंक की जस्सूसर गेट ब्रांच के एटीएम को तोड़कर एक युवक ने रुपए निकालने का प्रयास किया गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक दोनों एटीएम को हाथ से तोडऩे की कोशिश कर रहा है। उसने एटीएम में लगी एक अलमारी भी खोलने का प्रयास किया। हालांकि, उसके हाथ कुछ नहीं लगा और उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर नया शहर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एटीएम में लगे कैमरे में युवक की शक्ल साफ नजर आ रही है। ये युवक शनिवार सुबह करीब पांच बजे एटीएम में घुसा और रुपए निकालने की कोशिश की। उसने पहले एक एटीएम में कार्ड डालकर रुपए निकालने की कोशिश की। सफलता नहीं मिली तो दूसरे एटीएम के नीचे का बॉक्स खोल लिया। करीब पांच मिनट तक युवक चोरी की कोशिश करता रहा। ब्रांच में सुबह कर्मचारी पहुंचे तो इसका पता चला। बाद में ब्रांच मैनेजर ने नयाशहर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई। बैंक ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराएं हैं। रविवार तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।