नर्सेज आंदोलन 15 दिवस के लिए स्थगित
बीकानेर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक मंडल की आज सरकार के साथ चिकित्सा एवं वित्त स्तर की सकारात्मक वार्ता हुई है। संघर्ष समिति के संरक्षक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि वार्ता में गैर वित्तीय मांगों पर सहमति बनी है तथा वित्तीय मामलों के लिए एक हाई पॉवर समिति का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट 15 दिन में सरकार को सौंपी जाएगी। उपरोक्त वार्ता के पश्चात प्रांतीय समिति ने राज्यव्यापी नर्सेज आंदोलन की समस्त आन्दोलनात्मक गतिविधियों (गेट मीटिंग व 5 सितम्बर से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार) को 15 दिवस के लिए स्थगित किया गया है। अगला निर्णय 15 सितंबर को प्रांतीय समिति द्वारा लिया जायेगा।