चुनावी तैयारियों के बीच सीएम गहलोत ने लगाए ज्यूडिशरी पर करप्शन के आरोप
जयपुर। विधानसभा चुनाव की चल रही तैयारी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ज्यूडिशरी में बड़े करप्शन होने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ज्यूडिशरी में बड़े करप्शन हो रहे हैं, मैंने सुना है कि वकील पहले जजमेंट लिखकर ले जाते हैं और वही जजमेंट कोर्ट का भी आता है। यह ज्यूडिशरी में क्या हो रहा है, चाहे लोअर कोर्ट का मामला हो या फिर अपर कोर्ट का, हालत बहुत गंभीर है। देश के लोगों को इस बार में सोचना चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ज्यूडिशरी में बड़े करप्शन हो रहे हैं, आज से २५ साल पहले मुख्यमंत्री के सिफारिश पर जज बनते थे। मैं भी केंद्रीय मंत्री रहा हूं मैंने भी कई लोगों की सिफारिश की होगी और मेरी सिफारिश पर भी कई जज बने होंगे लेकिन जज बनने के बाद मैंने उनसे कभी भी बातचीत नहीं की, मेरा उस तरह का आचरण कभी नहीं रहा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ होने के सवाल पर कहा कि इसमें कोई परेशानी नहीं है। हमारी तैयारी पूरी है, केंद्र सरकार तो कुछ भी बोलती है और कुछ भी करती है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मोदी राज से जनता परेशान है, इन लोगों ने संविधान की धज्जियां उड़ाकर रखी है। ज्यूडिशरी, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सब दबाव में कम कर रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि ईडी और सीबीआई सीधे लोगों के घरों में घुस रही है, जबकि जाने से पहले नोटिस देना होता है। गहलोत ने कहा कि मैं ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारियों से पूछना चाहता हूं कि आप क्या मुंह लेकर अपने घर में जाते हों आपका भी परिवार है कैसे अपने परिवार से आंख मिलाते हो, इन्हें अपनी अंतरात्मा से भी पूछना चाहिए। एजेंसियों के अधिकारियों को केंद्र सरकार से दो टूक बात करनी चाहिए कि वे इस तरह के आदेश नहीं मानेंगे। गहलोत ने कहा कि हम जांच एजेंसियों का सम्मान करते हैं जांच एजेंसियां होनी चाहिए, देश में करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति बनाए रखने के लिए एसेंसियां जरूरी है लेकिन केंद्र सरकार ने इन एजेंसियों की साख खराब कर दी है।