रन फॉर फिट बीकाणा में ‘नशा मुक्त-संस्कार युक्त समाज’ का दिया संदेश
डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक हुआ हुआ आयोजन, खिलाडिय़ों ने दिखाए खेल के करतब, हजारों की संख्या में पहुंचे खिलाड़ी और खेल प्रेमी
बीकानेर। सूरज की साक्षी में हल्की शीतल मंद हवा के बीच बीकानेर के नौनिहालों से लेकर वृद्धजन तक इस ऐतिहासिक आयोजन में शरीक हुए और संदेश दिया स्वस्थ जीवन का। फिट बीकाणा की संकल्पना को लेकर आयोजित इस रन के दौरान डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से लेकर कलेक्ट्रेट तक स्वस्थ बीकाणा और स्वच्छ बीकाणा का संदेश दिया गया। सजे-धजे ऊंटों पर सवार रणबांकुरों की अगवानी में बॉस्केटबॉल खेलते डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्रसिंह, उनके पीछे स्केटिंग करते, फुटबाल व हॉकी खेलते खिलाडिय़ों और चहलकदमी करते अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, प्रशिक्षक, अधिकारी, युवा खिलाड़ी और स्कूली विद्यार्थी रन फॉर फिट बीकाणा में आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
खेलों के प्रति युवा पीढ़ी प्रेरित हों, इसके लिए खेलों से जुड़े देशभक्ति गीतों की मधुर धुन के बीच डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक नशा मुक्त व संस्कार युक्त, फिट बीकाणा हिट बीकाणा का संदेश दिया भी इस ऐतिहासिक आयोजन में दिया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंगलवार, 29 अगस्त को रन फॉर फिट बीकाणा का आयोजन किया गया। एकलव्य सोसाइटी की ओर से बीकानेर में दूसरे वर्ष किए गए इस आयोजन में सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर सेक्टर भी प्रमुख सहभागी की भूमिका में रहा। एकलव्य सोसाइटी व सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर फिट बीकाणा की शुरूआत डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से की गई और समापन समारोह जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष हुआ।
एकलव्य सोसाइटी के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में मंगलवार को सुबह आयोजन के मुख्य गतिथि फुटबॉल के अर्जुन अवार्डी मगन सिंह राजवी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कर्नल जॉनी थॉमस कमांडेंट 7जी राज एनसीसी बटालियन, एडिशनल एसपी शहर दीपक शर्मा, बीएसएफ के कमांडेंट संजय तिवारी मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने अर्जुन अवॉर्डी निशानेबाज डॉ. करणीसिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रन फॉर फिट बीकाणा को रवाना किया गया।
यहां बड़ी संख्या में एकत्रित जनसमूह ने कतारबद्ध चलते हुए डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से तीर्थ स्तम्भ, नगर निगम, जूनागढ़ होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर एकलव्य सोसाइटी द्वारा बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दयालाराम सहारण साइकिलिंग, निधि शर्मा नेटबॉल, प्रेरणा भाटी कुड़ो, कल्पना चौधरी बॉक्सिंग, नितेश शर्मा सॉफ्टबॉल, पवन गाट तीरंदाजी, केशव बिस्सा वेटलिफ्टिंग, दिनेश कड़वासरा स्केटिंग, श्यामसुंदर स्वामी तीरंदाजी को बीकाणा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीजे तोमर की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए निशुल्क रूप से साउंड सिस्टम उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर बीकानेर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुधीश शर्मा, बीकानेर जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, उपजिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोडा, शिक्षा विभाग से रामकुमार पुरोहित, बॉक्सिंग कोच राजेंद्र राठौड़, बास्केटबॉल कोच नरेंद्र कस्वां तथा स्केटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच योगेंद्र खत्री, ताइक्वांडो कोच वीरेंद्र योगी व कुड़ो कोच प्रीतम सेन, फुटबॉल कोच देवेंद्र सिंह, बैडमिंटन कोच हेमंत मोदी, खेल परिषद के बास्केटबॉल कोच दिलीप बिश्नोई व बॉक्सिंग कोच जावेद खान, जिम्नास्टिक कोच शिवराज सिंह महंसर तथा हजारों की संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे। मंच संचालन ज्योति रंगा व विनय हर्ष ने किया।