पुण्यस्मृति में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना श्रेष्ठ सेवा कार्य : डॉ. जयकिशन सुथार
स्व. व्यास की स्मृति में नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी शिविर आयोजित, सैकड़ों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
बीकानेर। स्व. रामेश्वरलालजी एवं स्व. सरस्वती व्यास की पुण्य स्मृति में श्रीडूंगरगढ़ के कितासर में नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी शिविर आयोजित किया गया। बीकानेर के जाने-माने कार्डियक सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार एवं एपेक्स हॉस्पिटल की ओर लैब व नर्सिंग टीम सहित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। नर्सिंग ऑफिसर श्रवण जाट ने बताया कि शिविर में करीब 300 जनों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।
व्यास परिवार द्वारा आयोजित इस शिविर में डॉ. जयकिशन सुथार व उनकी टीम का अभिनन्दन किया। डॉ. जयकिशन सुथार ने कहा कि नि:शुल्क शिविर आयोजित करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर व्यास परिवार ने सेवा का श्रेष्ठ कार्य किया है। डॉ. सुथार ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है।
इसलिए सबसे पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शिविर में डॉ. अखिलेश, डॉ. इमरान पठान, डॉ. अमित सेठिया, डॉ. विश्वजीत, डॉ. नरेंद्र सिंह तथा स्टाफ टीम में सलीम, पवित्र चौहान, राजेंद्र, अर्पण, गीतांशी, हर्षवर्धन सिंह, प्रेम सुथार, प्रिय, पूजा, मनोज ने सेवाएं प्रदान की।