गंगोत्री हाईवे पर बस 50 फीट नीचे गिरने से 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड के गंगनानी में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर आज शाम बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 27 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान एक यात्री लापता होने की भी खबर है। बस में कुल 35 लोग सवार थे।
बस गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर आ रही थी।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस हादसे की खबर मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है और घायलों के लिए जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की है। हादसे के बाद राज्य के सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को यह दुख सहने की शक्ति दें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य गुणवत्तापूर्ण चलाने और घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं।

उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गंगोत्री से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 27 अन्य घायल हो गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे के बाद दिल्ली में मौजूद सीएम ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया है।