स्वस्थ रहना है तो इस तीन दिवसीय शिविर में करवाएं पंजीयन
नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 23 से
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर, बीछवाल में स्थित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समय प्रात: 6 से 11 बजे तक रहेगा। केंद्र निदेशक डॉ. देवाराम काकड़ ने बताया कि शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा रोगों से बचाव हेतु क्रियाओं का अभ्यास करवाया जाएगा।
वर्तमान समय में बहुत तेजी से मधुमेह रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए दैनिक जीवनचर्या में योग, प्राणायाम, प्राकृतिक चिकित्सा, आहार चर्या आदि की पालना करना जरूरी हो गया है। शिविर में मधुमेह रोग से बचाव व प्रबंधन के लिए प्राकृतिक चिकित्सा, प्राणायाम एवं योग की क्रियाओं का अभ्यास करवाने के साथ-साथ आहार का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा मधुमेह रोग से बचाव व प्रबंधन के लिए मिट्टी-पट्टी, मिट्टी का स्नान, गर्म-ठंड सेक, कटी स्नान, वाष्प स्नान, सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम आदि क्रियाओं का अभ्यास करवाया जाएगा। शिविर में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन 22 अगस्त तक केंद्र पर प्रात: 7 से 11 व सायं 4 से 6 बजे तक करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9529650839 सम्पर्क कर सकते हैं।