इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही पौने तीन लाख टिकट बिके
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रही गदर 2 के रिलीज से पहली शाम यानी गुरुवार शाम तक पौने 3 लाख टिकट बिक गए हैं। एडवांस बुकिंग में जिस तरह से फिल्म को लोगों ने हाथोंहाथ लिया है, उससे साफ है कि गदर 2 बड़ी हिट हो सकती है।
गदर 2 की एडवांस बुकिंग के आधार पर ट्रेड एनेलिस्ट मान रहे हैं कि पहले दिन फिल्म 25 से 30 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। सनी के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल, सिरमत कौर भी अहम रोल फिल्म में कर रहे हैं।