तंत्र-मंत्र है हावी तो करें ये उपाय

बीकानेर। जाने-माने ज्योतिर्विद पंडित गिरधारी सूरा ने बताया कि अगर आपको लगे कि आपके परिवार के किसी सदस्य के ऊपर तंत्र-मंत्र हावी है तो घर में गंगाजल, गोमूत्र, गोबर पानी में मिलाकर पौछा लगाएं। सवा मीटर काला कपड़ा, सवा किलो कोयला, सवा किलो काला उड़द और एक सुखा नारियल ले तथा पीडि़त व्यक्ति के ऊपर 21 बार घूमाकर किसी बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें।

28 जुलाई 2023, शुक्रवार का पंचांग एवं मुहुर्त
संवत् 2080, शाके 1945, माह : सावन
तिथि- दशमी, पक्ष- शुक्ल, नक्षत्र- अनुराधा, योग- शुक्ल
करण- गर वणिज, चंद्र राशि- वृश्चिक, सूर्य राशि- कर्क
सूर्योदय 5:59, सूर्यास्त 7:26
राहुकाल : सुबह 11:02 से दोपहर 12:43 बजे तक
अभिजीत मुहुर्त : दोपहर 12:16 से दोपहर 1:10 बजे तक
शुभ समय : सुबह 7:39 से सुबह 11:00 बजे तक
पंडित गिरधारी सूरा (पुरोहित)
3-बी-267, सुदर्शनानगर नागणेचीजी मंदिर के पीछे, बीकानेर 9950215052
