बादल फटा : बीकानेर में मूसलाधार, दो दिन और होगी बारिश… देखें वीडियो
बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को दोपहर में लगभग तीन बजे के बाद मूसलाधार बारिश हुई। जूनागढ़, पुरानी गिन्नाणी, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट, गंगाशहर, भीनासर, अम्बेडकर सर्किल, मॉर्डन मार्केट, रानी बाजार सहित लगभग पूरे बीकानेर में तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी जमा हो गया। वकीलों की गली में बिजली के एक पोल के गिरने की सूचना है तथा अनेक स्थानों पर पानी जमा होने के भी समाचार हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश-उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में एक वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ था और मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजरी जिससे जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग में मानसून सक्रिय रहने की सूचना पहले से ही जारी की गई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 28 जुलाई को भी बारिश की गतिविधियां भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।
श्रीडूंगरगढ़ में बादल फटा
श्रीडूंगरगढ़ में एक घंटे में ही तेज बारिश ने कई मोहल्लों में तीन फीट तक पानी जमा कर दिया। अर्से बाद इतना ज्यादा पानी बरसा है। मेघ गर्जन की इस तेज आवाज के कारण ही स्थानीय लोगों का मानना है कि बादल फटने से इतनी बारिश हुई है। जिससे एक बार तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कस्बे के कई मोहल्लों में लगभग चार फीट तक पानी आ गया है। जिले के सभी क्षेत्रों में झमाझम बरसे बादलों ने मौसम सुहाना कर दिया है। पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट पर आ गया है।