बीती रात हुआ सड़क हादसा, दो की मौत
बीकानेर। कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसा श्रीडूंगरगढ़ के झंझेऊ और सैरूणा के बीच हुआ। बीकानेर के पवनपुरी में रहने वाला चारण परिवार सालासर दर्शन करने गया था। वापस बीकानेर लौटते हुए रास्ते में एक ट्रक से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरी कार ही उसमें जा फंसी। कार में आगे बैठे पटेल नगर निवासी रवींद्र कुमार और उसके बेटे रुद्र मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। कार में पीछे बैठी रवींद्र की पत्नी किरण और बेटी पारथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।