कावडिय़ों के डीजे को किया जब्त, मचा हंगामा
जयपुर पुलिस के रविवार को कावडिय़ों को डीजे बजाने से रोकने के बाद विवाद हो गया। सोमवार को शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का जलाअभिषेक करने के लिए कावडि़ए मालेश्वर धाम से कावड़ लेकर आ रहे थे। जयपुर कमिश्नरेट एरिया में दिन में 1.30 बजे पुलिस ने कांवडिय़ों के डीजे को जब्त कर लिया। इसके बाद विवाद पैदा हो गया। मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने से कावडिय़ों में आक्रोश फैल गया।
करीब 4 बजे कावडिय़े बगरू थाने पर एकत्रित हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लग गए। कावडिय़ों के इस धरने प्रदर्शन में सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हो गए। कावडिय़ों के थाने पर धरने प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बगरू एसीपी अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। धरने प्रदर्शन के दौरान मौके पर बगरू, भांकरोटा, सेज, बिंदायका, कालवाड़, करणीविहार सहित दंगा नियंत्रण वाहन व अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
कावडिय़ों ने आरोप लगाया- जब राजनैतिक कार्यक्रमों में डीजे बजाया जाता है। तब उनको कोई नहीं रोकता, लेकिन धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पुलिस कार्रवाई करती हैं। पुलिस ने जयपुर पुलिस आयुक्तालय के डीजे पर रोक के आदेशों का हवाला देते हुए कहा- पिछले कई वर्षों से डीजे बजाने पर रोक लगी हुई है। उन्हीं आदेशों की पालना करते हुए कार्रवाई की गई हैं। रात 8 बजे बगरू एसीपी अनिल शर्मा कांवडिय़ों के साथ सकारात्मक चर्चा की। करीब चार घंटे से चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। रात को 8 बजे मामला शांत हुआ। कावडिय़ों के हाईवे को पार करने के दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।