खुली जमीन पर कब्जे का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। रानी बाजार से गंगाशहर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही अग्रवाल पंचायत भवन की जमीन है। इसी के पास खुली जमीन है, जिसे खुद की बताते हुए अग्रवाल पंचायत भवन दावा कर रहा है। इसी जमीन पर रविवार को कुछ लोग कब्जा करने पहुंच गए। जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पहुंचे, इन लोगों ने जब काम शुरू किया तो दूसरा पक्ष भी यहां पहुंच गया। दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ।
बाद में जेसीबी मशीन को वहां से हटा दिया गया। एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस के हवाले किया गया। यहां समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो दोनों पक्षों के बीच बड़ा झगड़ा हो सकता था। फिलहाल दीपक अग्रवाल ने मामला दर्ज कराते हुए दूसरे पक्ष पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है।
दरअसल, इस मार्ग पर मुख्य भवनों के पीछे काफी जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर कब्जा करने के लिए दो पक्ष आमने सामने होते रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी इस जमीन पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, ऐसे में दो गुट इसे अपनी-अपनी बताते हैं।