बंद भवन के आगे हुए चुनाव, कल्याणी बने अध्यक्ष
46 संस्थाओं के 319 जनों ने दिए वोट, कल्याणी को मिले 213 मत
बीकानेर। व्यापार उद्योग मंडल बीकानेर प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष पद के हुए चुनाव में मनमोहन कल्याणी अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। रविवार को प्रात: 10:00 से 3:00 तक मॉडर्न मार्केट स्थित व्यापार मंडल भवन के समक्ष चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव में बीकानेर, नोखा, खाजूवाला एवं छतरगढ़ की 46 संस्थाओं के कुल 345 मतदाता थे, जिनमें से 319 मतदाताओं ने अपना मतदान किया।
निर्वाचन अधिकारी राजेश लदरेचा ने बताया कि विजेता प्रत्याशी मनमोहन कल्याणी द्वारा 213 मत प्राप्त किए गए, रवि पुरोहित ने 95 और डॉ. प्रकाश ओझा ने कुल 11 मत प्राप्त किए। मनमोहन कल्याणी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सहायक चुनाव अधिकारी वाईके शर्मा एवं विनोद जोशी द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।