बीकानेर के इस नेता का 17 जुलाई को 33 स्थानों पर होगा स्वागत
बीकानेर। जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) बीकानेर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग 17 जुलाई को बीकानेर आएंगे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सियाग का स्वागत किया जाएगा।
सोमवार सुबह करीब 8 बजे महात्मा गांधी सर्किल जेएलएन मार्ग, टांटिया बास टॉल, रिंगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर श्रीडूंगरगढ़ यूथ कांग्रेस कार्यालय, खाखी धोरा, सातलेरा, बिग्गा, कितासर, राजलेदसर, रतनगढ़, सेरुणा, गुसांईसर, नौरंगदेसर, जयपुर बाईपास, वैष्णोधाम, हल्दीराम प्याऊ, उदासर फांटा, जूनागढ़ के सामने, अम्बेडकर सर्किल, कैप्टन चंद्र चौधरी, डूंगर कॉलेज, पंचायत समिति, जाट हॉस्टल, भुट्टा चौराहा, कोठारी हॉस्पिटल, डूडी पम्प पर स्वागत होगा तथा शाम करीब साढ़े छह बजे जाट धर्मशाला में समापन सभा आयोजित की जाएगी।
इससे पूर्व सियाग ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखविन्द्र सिंह रंधावा, सहप्रभारी और एआईसीसी के सचिव काजी निज़ामुद्दीन, विरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी, आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री गोविन्द मेघवाल सहित कई आला पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद ने बताया कि प्रभारियों, मंत्रियों और आला पदाधिकारियों ने सियाग के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।