बीकानेर में लाँचिंग के साथ ही इस लग्जरी कार ने मचाई धूम, पहले दिन 50 गाडिय़ों की हुई बुकिंग…देखें वीडियो
बीकानेर। किआ इंडिया के स्थानीय डीलर मोरवी किआ ने बीकानेर में हाल ही में नई सेल्टोस लाँच की है। इसके साथ ही किआ ने 10 लाख कारों को डिस्पैच करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है। यानि कि भारत में किआ ने कुल 10 लाख कार बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मोरवी किआ के डायरेक्टर महेश गुप्ता व नकुल गुप्ता ने बताया कि किआ के भारत में कुल चार कारें – सेल्टोस, कैरेंस, सोनेट और ईवी6 आती है। इनमें से सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन इसी महीने 14 जुलाई को लॉन्च किया गया है। इसमें नए जमाने का डिजाइन और 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ नई सेल्टोस में सबसे एडवांस लेवल-2 एडीएएस दिया गया है।
जिसमें प्रमुख तौर पर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन कीप असिस्ट शामिल है। सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल में 15 पैसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसिव सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स एंकरेज, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधा शामिल है। इस बार इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी जोड़ दी गई है। गुप्ता ने बताया कि बीकानेर में मोरवी किआ के जयपुर रोड स्थित शोरूम पर आज नई कार की लांचिग भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक विजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक अजीत सिंह खरबंदा एवं संजीव यादव द्वारा की गई।
गुप्ता ने बताया कि नई मॉडल में इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर दोनों में काफी सारे सुधार किया है। कंपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल में कस्टमर के सामने करीब 8 एक्सटीरियर के पेंट स्कीम का विकल्प है साथ ही मैट ग्रेफाइट फिनिश ऑप्शन भी शामिल है। इसके साथ ही अंदर डुअल 10.25 इंच डिस्प्ले की सुविधा दी गई है। वॉइस कंट्रोल पैनोरमिक सनरूफ की शानदार सुविधा भी दी गई है। गाड़ी के अंदर डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी जैसी तमाम सुविधाएं दी गई हैं। 18 इंच वाले डायमंड कट अलॉय व्हील्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स, एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप आदि अपग्रेड दिए गए हैं। सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें नया 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है जो करीब 160 एचपी की अधिकतम पावर और मैनुअल, सेमी ऑटोमेटिक और फुली ऑटोमेटिक गियर बॉक्स चुनने का विकल्प सामने रखा है। नई सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल पिछले जनरेशन वाले मॉडल के 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ भी मौजूद है। मोरवी किआ के डायरेक्टर महेश गुप्ता ने बताया की पहले ही दिन 50 से भी अधिक बुकिंग हो चुकी है और शीघ्र ही 22 जुलाई को डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।