बीकानेर में तीन पुलिस अधिकारियों के तबादले
बीकानेर। राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है। अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 98 आरपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इसके अतिरिक्त पूर्व में किए गए दो तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। तबादला सूची में बीकानेर में कोई भी नया अधिकारी नहीं आया है, ना ही यहां से कोई गया है, लेकिन जिले के अंदर ही तीन अधिकारियों के तबादले हुए हैं। एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा को अब एएसपी सिटी लगा दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी डॉ प्यारेलाल शिवरान को एएसपी ग्रामीण लगा दिया गया है। अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात एएसपी देवानंद को अब पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर की जिम्मेदारी दी गई है।