मेहनत, निष्ठा और जनहित कार्यों का मिला ईनाम बिशनाराम को सौंपी देहात कांग्रेस की कमान
बीकानेर की पांचों विधानसभा पर कांग्रेस को दिलाएंगे विक्ट्री, बूथ करेंगे मजबूत : सियाग
बीकानेर। रक्तदान ब्रांड एम्बेसडर और कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग को कांग्रेस जिला देहात अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत देहात अध्यक्ष पद पर थे। बिशनाराम सियाग लम्बे समय से यूथ कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति के सदस्य का दायित्व भी निभा चुके हैं। बिशनाराम सियाग युवा साथियों की टीम के साथ सेवा कार्यों में जुटे रहते हैं। खासतौर पर रक्तदान जैसे बड़े सेवा कार्य में पिछले 12 वर्षों से जुटे हुए हैं। सियाग ने सन् 2012 में स्वर्गीय रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि से रक्तदान शिविर लगाने शुरू किये थे जो लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि पहले लोग रक्तदान करने से कतराते थे, और अब उनके द्वारा चलाई गई मुहिम का ही परिणाम है कि आज लोग रक्तदान करने के लिए लाइनों में खड़े रहते हैं। हजारों यूनिट रक्तदान शिविर के माध्यम से करवा चुके बिशनाराम सियाग युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। सियाग ने कोरोनाकाल में भी योद्धा की भूमिका निभाई थी। कोरोना जैसी विपदा में भी बिशनाराम सियाग द्वारा रक्तदान शिविर व प्लाज्मा डोनेशन के शिविर आयोजित किये गये। बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा दो बार सम्मानित भी किया जा चुका है। विशेष रूप से महामारी के उस दौर में भोजन, मास्क, सेनेटाइजर जैसी सेवाएं देकर जरुरतमंदों को राहत प्रदान की। ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता के साथ प्लांट स्थापित करवाने में भी सियाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोरोनाकाल हो या जनहित की बात संघर्ष में सियाग हमेशा अग्रणी दिखे
आमजन के अधिकार की बात हो या पार्टी के दिए हर टास्क को सियाग ने बखूबी निभाया है। किसानों की समस्या हो या ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व रोजगार का मुद्दा हो, सियाग ने हर समय जनहित की पैरवी की। अध्यक्ष पद की नियुक्ति के बाद सियाग ने बताया कि जिले की पांचों देहात सीटों पर विजय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। हर बूथ पर कांग्रेस की टीम गठित होगी, कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी और कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का जन-जन में प्रचार प्रसार किया जाएगा।