14 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेन्स निलंबित
बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 14 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि एसकेजी मार्केट मेन रोड बरसिंगसर स्थित गंगा मेडिकल स्टोर, रोड़ा स्थित अन्नपूर्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा श्रीडूंगरगढ़ स्थित कुबेर ड्रग हाउस के अनुज्ञापत्र 4 दिनों के लिए, पूगल फांटा बस स्टैंड स्थित श्री चौधरी मेडिकल स्टोर, नापासर स्थित चौधरी मेडिकल एजेंसी के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, पांचू स्थित गोरछिया मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 7 दिनों के लिए, गंगाशहर स्थित दीपक मेडिकोज, मोमासर स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर, नोखा स्थित श्री श्याम मेडिकोज, गुंसाईसर स्थित श्री श्याम मेडिकोज, श्रीगंगानगर रोड बीकानेर स्थित सिद्धि विनायक मेडिकोज, करमीसर स्थित एके हेल्थ केयर, छत्तरगढ़ के घेघड़ा स्थित अयान मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा श्रीडूंगरगढ़ स्थित हबीब मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।