हिस्ट्रीशीटर्स के बढ़ते हाव, बिजनेसमैन पर तानी पिस्तौल, मांगे 2 करोड़
जयपुरर। आतंकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपए की डिमांड की। पुलिस ने बताया- सीकर के रामगढ़ निवासी संदीप सिंह (35) का कपड़ों का बिजनेस है। खातीपुरा के जसवंत नगर में उनकी गारमेंट शॉप भी है। 1 जुलाई की रात करीब 8 बजे शॉप के बाहर खड़ी फॉच्र्यूनर में बिजनेसमैन बैठा था। गाड़ी में बैठने के कुछ देर बाद ही 4-5 बाइक पर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया। फिर एक कार आकर रुकी। सीकर का हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र सिंह उर्फ मानसिंह उर्फ लक्की रानोली (29) नीचे उतरा। फॉर्च्यूनर का गेट खोलकर दो साथियों के साथ अंदर बैठ गया।
संदीप को साइड सीट पर बैठकर एक बदमाश फॉर्च्यूनर ड्राइव करने लगा। बिजनेसमैन को उसकी ही फॉर्च्यूनर में बदमाशों ने किडनैप कर लिया। चलती गाड़ी में बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाश लक्की रानोली ने गाली-गलौज कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। 2 करोड़ रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। बिजनेसमैन ने गुस्से में आकर विरोध करने का प्रयास किया। बदमाश लक्की रानोली ने पिस्तौल निकालकर तान दी।
्रस्ढ्ढ कमल सिंह ने बताया- बिजनेसमैन की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की गई। वारदात स्थल के आस-पास लगे ष्टष्टञ्जङ्क फुटेजों को खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश की गई। 9 जुलाई को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सीकर का हिस्ट्रीशीटर लक्की रानोली वैशाली नगर आया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वैशाली नगर में घूम रहे बदमाश लक्की रानोली को अरेस्ट कर लिया।