पीएम मोदी से पहले पहुंची, पूर्व सीएम राजे, महावीर रांका ने किया स्वागत


बीकानेर। पीएम मोदी आज बीकानेर में करीब 4 बजे तक पहुंचेंगे। इससे पूर्व बीकानेर पूरा भाजपामय हो गया है। प्रदेश से वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो चुका है। शनिवार को सुबह पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पहुंच गई। बीकानेर पहुंचने पर पूर्व सीएम राजे का भाजपा नेता महावीर रांका ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, कृषि मंत्री कैलाश चौधरी आदि का भी अभिनन्दन किया गया।

