व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दी चेतावनी, कहा- अवांछनीय गतिविधियां करने वालों पर होगी कार्यवाही
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह ने एक प्रेसबयान जारी करते हुए कहा कि 19 जून 2018 को चुनाव हुए थे उसमें उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया उसके बाद कोरोना काल में 30 मई 2020 को नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। रघुराजसिंह ने बताया कि अब दो वर्ष बाद 16 जून 2023 को मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया जिसे कार्यकारिणी ने नामंजूर करते हुए बकाया कार्यों को आगामी तीन माह में पूर्ण करवाने की बात हुई। अगले 3 महीनो में सदस्यता शुल्क जमा कर चुनाव करवाने की घोषणा कर दी गई है।
अध्यक्ष रघुराज सिंह ने बताया कि दूसरे ग्रुप के लोगों द्वारा ऑफिस इमारत को हथियाने, अन्य प्रकार से मानसिक प्रताडि़त करने व अवाछनीय गतिविधियां भी कारित की जा रही है। ऐसे में यदि रात के समय या कभी भी बल व दबाव से अगर कुछ गलत करते हैं तो संस्था की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी। व्यापार उद्योग मंडल के भवन व कार्यालय के ऊपर किसी भी प्रकार की गतिविधियां करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी उसकी सीसीटीवी कैमरों द्वारा नजर रखी जा रही है।