गुंसाईसर के पास सड़क हादसा, महिला की दर्दनाक मौत
बीकानेर। नापासर में एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यहां गुंसाईसर के समीप रोडवेज बस और कार में टक्कर हुई थी और महिला कार में सवार थी। हादसे में दो अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि जयपुर रोड पर गुंसाईसर के पास हुए इस हादसे में रोडवेज बस और कार आमने-सामने टकरा गए। ड्राइवर सहित दो लोग इस कार में सवार थे, जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
कार गुंसाईसर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रही थी, जबकि बस बीकानेर की ओर आ रही थी। कार में सवार युवक और युवती केसरदेसर गांव के बताए जा रहे हैं। महिला का नाम सुमित्रा है जो महज 27 साल की थी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। बीकानेर से जयपुर के लिए जाने वाले इस मार्ग पर सड़क हादसे इसी मार्ग पर होते हैं।
गुंसाईसर से आगे आवारा पशु सड़कों पर बैठे रहते हैं। अचानक पशु आने से भी कई बार ड्राइवर संतुलन खो बैठता है और सड़क हादसा हो जाता है। हालांकि इस हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है