मेड़ता की डॉ. मुदिता का बीकानेर में किया अभिनन्दन, 31 शाकद्वीपीय बंधुओं का हुआ सम्मान
बीकानेर। मर्यादित रहें, संस्कारित बनें और निरन्तर अध्ययन करें तभी सफलता मिलेगी। यह उद्गार रविवार को यूपीएससी सिविल सेवा 2022 में चयनित डॉ. मुदिता शर्मा ने अपने अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। डॉ. मुदिता ने कहा कि किसी भी मंजिल को पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित अवश्य करें। शाकद्वीपीय ब्राह्मण षोडश गोत्रीय सूर्य मंदिर प्रन्यास समिति के तत्वावधान में श्यामोजी वंश सेवगान बगेची में यूपीएससी सिविल सेवा 2022 में चयनित डॉ. मुदिता शर्मा का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता जेठमल सेवग ने की। समारोह में निर्मल शर्मा, भारती शर्मा, अंजू शर्मा, राधेश्याम सेवग का आतिथ्य रहा। समारोह में श्यामोजी वंश सेवगान बगेची बीकानेर, शाकद्वीपीय ब्राहम्ण चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के पदाधिकारी भी शामिल रहे। समारोह का संचालन रितु शर्मा ने किया। सूर्य मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष मदनगोपाल शर्मा ने बताया कि समारोह में 31 शाकद्वीपीय बंधुओं का भी अभिनंदन किया गया।
इस दौरान डॉ. मुदिता शर्मा के परिजन भगवतीलाल तथा पार्वती देवी का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट शिवचन्द भोजक, हरीश बी. शर्मा, बृजमोहन शर्मा, उमेश शर्मा, एडवोकेट गणेश शर्मा, दीपक शांडिल्य, जगदीश कुमार, चन्द्र कुमार आदि कार्यक्रम में सहभागी रहे।
आपको बता दें मेड़ता (नागौर) के चारभुजानाथ और मीरा मंदिर के पुजारी भगवतीलाल शर्मा अबोटी की बेटी मुदिता शर्मा का भारतीय सिविल सेवा में चयन हुआ है। मुदिता ने जनरल कैटेगरी में 381वीं रैंक हासिल की है। मुदिता के पिता मेड़ता रोड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल भी है। मुदिता ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर जयपुर के अस्पताल में प्रैक्टिस भी की थी, फिर मुदिता ने दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से यूपीएससी की तैयारी की। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 10वीं के एग्जाम में भी प्रदेश में 15वें स्थान पर रहते हुए मेरिट में आई थीं। मुदिता ने 8वीं तक मेड़ता शहर की मीरा बाल स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद 10वीं तक शहर की बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से पढ़ाई की।