मौसम विभाग ने दी राहत की खबर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राहत देने वाली खबर दी है। 2 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले हफ्ते में इससे राहत मिलने के आसार है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगीं। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई।
असम में भारी बारिश के बाद बाढ़ से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होगी। अगले सप्ताह तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने के भी आसार है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 27 जून के दौरान भारी बारिश की संभावना है। वहीं कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, गुजरात क्षेत्र में आंधी और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है।
येलो अलर्ट किया गया है जारी- मौसम विभाग ने राजस्थान और बिहार के येलो अलर्ट जारी किया है। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण राजस्थान में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। आईएमडी ने राजस्थान के करौली, दौसा, अलवर सहित कई जिलों में बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में भी जल्द लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने सीतामढ़, पटना, शिवहर, वैशाली में बारिश के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।