मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का किन्नर समाज ने किया अभिनन्दन

बीकानेर। किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एनएल मावर का अभिनन्दन किया। पीबीएम हैल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस दौरान पियु बाई, भागीरथ कुमावत आदि ने उपस्थित रहे। राजपुरोहित ने बताया कि शीघ्र ही एम्बूलेंस की व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजों को आवागमन में परेशानी न हो।
