भर्ती के नाम हुई 4 लाख की ठगी, न्याय करें मुख्यमंत्री

राजस्थान में 13,184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। जयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी जॉनी बेनीवाल ने निगम अधिकारियों पर ही भर्ती में पैसे देकर नौकरी लगाने के आरोप लगाए है। बेनीवाल ने कहा- जयपुर नगर निगम हेरिटेज के नंदकिशोर डंडोरिया लाखों रुपए लेकर सफाई कर्मचारी की नौकरी लगाने का दावा कर रहा है। उसने मेरे से भी सफाई कर्मचारियों की भर्ती कराने के लिए 4 लाख रुपए लिए हैं। अब आज पैसे लेकर भी नौकरी लगाने की बात से इनकार कर रहा है।

ऐसा खेल सिर्फ मेरे साथ नहीं बल्कि, सैकड़ों लोगों के साथ खेला जा रहा है। इसमें सफाई कर्मचारी बनाने के लिए लाखों रुपए की रिश्वत लूटी जा रही है। इसके बाद जब में 4 लाख रुपए लेने के लिए फिर से नंदकिशोर के पास गया। उन्होंने मुझे सफाई कर्मचारी के पद से ही निलंबित कर दिया है। अब वह मेरी नौकरी खाने की तैयारी में है।
मैंने इस मामले को लेकर मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, पुलिस कमिश्नर और सरकार के जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाई है। ऐसे में अगर अगले 15 दिनों में मेरी जायज मांगों की सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन मुझे सुसाइड करना पड़ेगा। इसके बाद मेरी मौत के लिए सिर्फ नंदकिशोर ही जिम्मेदार होगा। वहीं मेरे परिवार का भविष्य में पालन पोषण करेगा। क्योंकि उसकी वजह से मुझे मौत को गले लगाना पड़ेगा।