बिजली बिलों में लूट पर भाजपा के इस नेता ने दी चेतावनी … देखें वीडियो
राहत की बजाय आहत कर रहे बिजली बिल, महावीर रांका ने सीएम को भेजा ज्ञापन
बीकानेर। मई माह में बिजली बिल राशि काफी बढ़कर आई है, इस बढ़ोतरी के विरोध पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत करवाया कि बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड कम्पनी द्वारा फ्यूल चार्ज के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है। भाजपा नेता महावीर रांका ने कहा कि सीएम गहलोत बिजली बिलों में 100 यूनिट नि:शुल्क व 200 यूनिट तक फ्यूल चार्जेज में राहत की बात कर रहे हैं जबकि अतिरिक्त फ्यूल चार्ज लगवा कर आमजन को तीन गुना अधिक बिल थमाया जा रहा है। यह राहत नहीं पब्लिक को आहत करने का काम किया गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि बिजली कम्पनी द्वारा तेज स्पीड वाले मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं जिससे यूनिट बढऩे की गड़बड़ी हो रही है। फ्यूल चार्ज, नए मीटर की लैब टेस्टिंग व अनावश्यक मीटर बदलने के संबंध में उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई है। रांका ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में यदि उक्त दोनों मांगों पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी नहीं बनती है तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, मोहम्मद ताहिर, ओम राजपुरोहित, सत्यनारायण गहलोत, प्रेम गहलोत, रामलाल कच्छावा एवं भव्य भाटी आदि शामिल रहे।