युवक गोचर में पेड़ पर लटका, महिला ने पंखे से लगाई फांसी
बीकानेर। गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई। बीछवाल थाना इलाके में सुपर मार्केट में 50 वर्षीय साबरी बर्मन ने अपने घर में पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगा लिया। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर शव को मोर्चरी में रखवाया है।
गंगाशहर थाना इलाके में गोचर में एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक की पहचान कुम्हारों के मोड निवासी दिनेश राणा के रूप में हुई है। दिनेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई कन्हैयालाल ने मंगलवार को ही दर्ज करवाई थी। पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली कि भीनासर गोचर भूमि पेट्रोल पंप के पूर्व दिशा में भैरूजी चौकी के पास खेजड़ी पर एक युवक लटका है।