गंगाशहर : नियमों के विरुद्ध बन रही बिल्डिंग को किया सीज
बीकानेर। नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार सुबह गंगाशहर के बोथरा चौक में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार निगम प्रशासन ने बोथरा चौक स्थित नायकों के बास में नियमों के विरुद्ध बन रही एक बिल्डिंग को सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग नियमों के खिलाफ बन रही थी तथा कांतिलाल सेठिया को निगम प्रशासन ने नोटिस भी दिया था।
नोटिस देने के बावजूद बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगातार जारी रहा। गुरुवार सुबह सचिव हंसा मीणा की अगुवाई में टीम पहुंची और सीज कार्यवाही की तथा आगामी आदेश तक निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी। मीणा ने बताया कि 180 दिनों की सीज अवधि के दौरान मकान मालिक अगर अपने तथ्यात्मक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखता है तो जांच पड़ताल के उपरान्त ही निर्माण कार्य की अनुमति प्रदान की जाती है। इस दौरान होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य सहित होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे।