सरकार की चलाई योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे : शुभ्रासिंह
बीकानेर। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमती शुभ्रासिंह ने कहा है कि सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवीयोजना, नि:शुल्क दवा-जांच योजना, नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना जैसी जनकल्याण की बेहतरीन योजनाएं संचालित कर रखी है, सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों की ड्यूटी बनती है कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग विशेषकर चूरू और हनुमानगढ जिले मातृ मृत्युदर और शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए विशेष प्रयास करें।
शुभ्रा सिंह बुधवार को बीकानेर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हमारी पहली प्राथमिकता है। बजट घोषणाओं में नव स्वीकृत तथा क्रमोन्नत चिकित्सा संस्थानों के लिए आगामी 7 दिवस में जमीन चिन्हित करके टेंडर जारी करें।
इस दौरान निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ. देवेन्द्र चौधरी, संयुक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. राजेश शर्मा, एसपीएम डॉ. लोकेश चतुर्वेदी, ओएसडी डॉ पवन छिम्पा, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, सीएमएचओ हनुमानगढ डॉ ओ.पी चाहर, सीएमएचओ श्रीगंगानगर डॉ मोहन लाल गुप्ता एवं चूरू सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, संभाग के समस्त डिप्टी सीएमएचओ, अतिरिक्त सीएमएचओ, आरसीएचओ तथा पीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।