लॉरेंस और गोल्डी आतंकी घोषित
जयपुर। लॉरेंस और गोल्डी सहित एनआईए ने 14 गैंगस्टर्स को आतंकी सूची में शामिल किया, इनमें लॉरेंस का भाई और भांजा भी है। ये राजस्थान में वांटेड है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, विदेश में बैठकर उसकी गैंग चलाने वाले सतविंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, भांजा सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत 14 गैंगस्टर्स को आतंकी सूची में शामिल किया है।
इसके अलावा सूची में जग्गू भगवानपुरिया, विक्रमजीत उर्फ विक्रम बरार, वरिंदर प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, जोगिंद्र सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजू बसोड़ी, अनिल चिप्पी, नरेश यादव और शाहबाज अंसारी भी शामिल हैं। एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि सभी आरोपियों के परिजनों की भूमिका की जांच जारी है। इसके अलावा लॉरेंस पर विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक दलप्रती डल्ला के साथ साजिश रचने का आरोप है।