भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राहुल को 50 साल का बच्चा कहा, लादेन से की तुलना

बिहार के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर दी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनकी हालत गजनी फिल्म के आमिर खान के किरदार जैसी हो गई है। चौधरी ने बिहार के अररिया में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर राहुल गांधी सोच रहे हैं कि वे मोदी जी की तरह प्रधानमंत्री बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग राहुल गांधी को 50 साल का बच्चा ही मानते हैं। जो आदमी 50 साल का हो और उसे राजनीतिक बुद्धि नहीं हो तो उसे बच्चे से ज्यादा क्या कहा जा सकता है विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार कौन होगा, यह तय नहीं हो पा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी 2025 के राज्य विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो राज्य में ‘लव जिहादÓ के सभी मामलों की जांच की जाएगी। अशांति पैदा करने वालों से वैसे ही सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, जैसा भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में हो रहा है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) को अगले साल लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।
