आस्ते-डू अखाडा एशोसियेशन ऑफ, बीकानेर द्वारा खेल आयोजन 11 जून से
आस्ते-डू अखाडा एशोसियेशन ऑफ, बीकानेर के तत्वाधान मे दिनांक 09.06.2023 को शहिद कैप्टन चन्द्र चौधरी ग्राउण्ड पर आस्ते-डू अखाडा खेल की विभित्र खेल आयुवर्ग के खेलो की प्रति का आयोजन किया जायेगा आस्ते-डू अखाडा एशोसियेशन ऑफ, बीकानेर के सचिव डॉ.आर.के. साँगवा ने बताया कि आस्ते-डू अखाडा खेल में चयनित खिलाडी 11 जून से 14 जून तक राज्य स्तरीय आस्ते-डू अखाडा खेल प्रति जयपूर मे भाग लेगे। जिला सचिव डॉ.आर.क.े साँगवा ने बताया कि यह प्रति विभिन्न भार वर्ग में बालक और बालिका दोनो वर्गो में आयोजित होगी। इस प्रति में आयू वर्ग 12 वर्ष से लेकर के 25 वर्ष तक बालक बालिका खिलाडी विभिन्न भार वर्ग कि प्रतियोग्यता में भाग ले सकेगे। आस्ते-डू अखाडा खेल प्रति मे भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी खिलाडी दिनांक 09.06.2023 को शाम 5ः00 बजे शहिद चन्द्र चौधरी ग्राउण्ड, बीकानेर में रिपोर्ट देवे। आस्ते-डू अखाडा प्रति में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी खिलाडी 9928560447 पर सम्पर्क कर सकते है।