कनाडा से निकाले जाएंगे 700 भारतीय छात्र

कनाडा में पढ़ाई करने वाले 700 भारतीय स्टूडेंट्स पर स्वदेश वापसी का खतरा मंडरा रहा है। कनाडा सरकार ने इन छात्रों को अपने देश से डेपोर्ट कर वापस भारत भेजने का फैसला कर लिया है। दरअसल इन सभी छात्रों पर फर्जी ऑफर लेटर के माध्यम से एडमिशन लेने का आरोप है।
कनाडा सरकार के फैसले के खिलाफ भारतीय छात्र धरना दे रहे हंै। भारतीय स्टूडेंट्स का यह विरोध प्रदर्शन कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी के मुख्यालय के सामने चल रहा है। इस मामले पर पंजाब हृक्रढ्ढ मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

छात्रों के पास कॉलेजों के ऑफर लेटर भी हैं और स्टडी वीज़ा भी, मगर उन्हें कनाड़ा में पढऩे नहीं दिया जा रहा। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर स्टूडेंट्स पंजाब से हैं। भारतीय छात्रों का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वे फर्जीवाड़े का शिकार हैं।