बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड, एसएचओ सहित तीन पुलिसवालों को मारी गोली
बारां। पुरानी रंजिश में कोटा में फायरिंग कर भागे हथियारबंद बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो कॉन्स्टेबल गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, बदमाशों ने थानाधिकारी को भी जान से मारने का प्रयास किया और उनकी एक गोली एसएचओ के चेहरे को छूते हुए निकल गई। घटना बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र की है। मंगलवार रात को कोटा से फायरिंग कर भागे बदमाश मांगरोल थाना इलाके में पहुंचे थे, जहां नाकाबंदी को तोडऩे के प्रयास में उन्होंने पुलिस जीप को टक्कर मारकर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली बदमाशों की स्कॉर्पियो के लगी तो उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन बदमाश गाड़ी भगाते रहे और पुलिसवालों को कुचलने की भी कोशिश। पुलिस ने थाने के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर आड़ी खड़ी कर रखी थी, जिसके कारण बदमाश भाग नहीं सके। इस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी के टायर को गोली मारकर पंक्चर कर दिया, लेकिन बदमाश गाड़ी को भगाते रहे, जिसके कारण टायर का रबड़ फटकर अलग हो गया, गाड़ी रिम पर दौड़ती रही।
पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी के टायर को गोली मारकर पंक्चर कर दिया, लेकिन बदमाश गाड़ी को भगाते रहे, जिसके कारण टायर का रबड़ फटकर अलग हो गया, गाड़ी रिम पर दौड़ती रही। सीआई रामस्वरूप मीना ने बताया कि मंगलवार शाम को कोटा कंट्रोल रूप से सूचना मिली कि बदमाश कालू भड़क निवासी कोटा और हरिओम निवासी नीमच (मध्य प्रदेश) कोटा के रानपुर में फायरिंग कर भागे हैं और इटावा, अयाना और सुल्तानपुर में पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर स्कॉर्पियो से मांगरोल की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना के बाद थाना पुलिस अलर्ट हो गई।
बदमाशों को रोकने के लिए दोहरी नाकाबंदी का प्लान बनाया और थाने के सामने बैरिकेडिंग करने के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक खड़ा करवाकर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। इसके बाद वह टीम के साथ नाकाबंदी के लिए सिसवाली तिराहे की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सामने से आई बदमाशों की स्कॉर्पियो ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी और फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
थानाधिकारी ने बताया कि इस पर जवाबी फायरिंग करते हुए उन्होंने बदमाशों की गाड़ी के टायर को निशाना बनाया। गोली लगने से गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया, लेकिन बदमाश गाड़ी को भगाते रहे। इस दौरान बदमाशों ने फायर किया, लेकिन गोली उनके चेहरे को छूते हुए निकल गई। इसके बाद उन्होंने बाइक से बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया।
पुरानी रंजिश में की फायरिंग, 3 दिन पहले दी थी मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि कालू भड़क और पांचीकुई निवासी भीमा गुर्जर में लंबे समय से रंजिश चल रही है। 2-3 दिन पहले आरोपी कालू भड़क ने भीमा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। मंगलवार देर शाम को कालू भड़क अपने साथी के साथ गाड़ी से रानपुर तिराहे पर आया था।