पत्नी से मिलने बाइक पर जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में बाना गांव के पास सड़क हादसा हुआ। गांव बिग्गा निवासी कमलेश मेघवाल पुत्र भगवानाराम मेघवाल रात 12 बजे बाद सड़क हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। कमलेश की पत्नी इंदपालसर में शिक्षिका है और देर रात वह श्रीडूंगरगढ़ से इंदपालसर जा रहा था। रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल सामने आ रही ट्रक से टकरा गई। उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। कमलेश ने कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती में सलेक्शन के बाद 15 अप्रेल को ही नौकरी जॉइन की थी। कमलेश ने भी कंप्यूटर शिक्षक के रूप में ताल मैदान राउमावि में जॉइन किया। इन दिनों उपखंड कार्यालय में आयोजित मंहगाई राहत शिविर में ड्यूटी पर सेवाएं दे रहा था। कमलेश सदैव कार में ही इंदपालसर आना-जाना करता था लेकिन बीती रात ही वह अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर रवाना हुआ था। कमलेश के सिर व कमर में ही अधिक चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक ने हेलमेट भी पहन रखा था। इसके बाद भी चोट इतनी गंभीर थी कि उसकी जान नहीं बच सकी।